बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि : रूक्क्ष्मणि कुमारी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया  कोऑर्डिनेटर  राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि देश में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध मे ऑल इंडिया प्रोफ़ेशनल्स कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष  रूक्क्ष्मणि कुमारी  के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल से पैदल मार्च करते हुए कैंडल मार्च निकाल कर स्टेच्यू सर्किल पर श्रद्धांजलि दी।



इस अवसर पर रूक्ष्मणि कुमारी ने  देश में बेटियों पर हो रहे अत्याचार एवं दुष्कर्म की घटनाओं की निंदा की। उन्होंने कहा कि दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए ताकि समाज में एक आदर्श उदाहरण पेश हो एवं भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसी घटना को अंजाम नहीं दे सके। हमारी बेटियों को स्वयं को मजबूत बनाने के लिए आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी प्राप्त करनी चाहिए। क्योंकि आज समाज में हो रही घटनाओं के कारण इसकी नितांत आवश्यकता है।  उन्होंने कहा कि जिस देश में नारी को देवी माना जाता है उसी देश में ऐसी घटनाएं हमें शर्मसार करती है।



इस अवसर पर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के वेस्ट जोन कोऑर्डिनेटर राजीव अरोडा , रीता चौधरी,संगीता गर्ग, रीना मिमरोट, मंजू चौहान, मधु ब्रह्म्भट्ट  सहित जयपुर ऑल इंडिया प्रोफ़ेशनल्स टीम के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments