तबादले के नाम पर की जा रही है सरकारी कर्मचारियों से वसूली

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) प्रदेश में तबादलों का दौर शुरू होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कांग्रेस के नेता और  पदाधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाया हैं।



विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता सत्ता के मद में चूर होकर कर्मचारियों को तबादलों का डर दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं तबादलों के नाम पर कर्मचारियों से वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तबादले की कीमत फिक्स कर रखी है। जैसा पद है, वैसी ही कीमत अधिकारी-कर्मचारियों से वसूल की जा रही है। विधायक शर्मा ने सरकार के तबादला नीति को तबादला उद्योग करार दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है। कांग्रेस ने अपने सिद्धांतों से समझौता कर लिया है। लगता है कांग्रेस पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के विधायक सोचते थे, कि सरकार कांग्रेस की है या नहीं। कांग्रेस के विधायकों की आपत्ति के बाद विधायकों को राजी करने के लिए तबादलों से बैन हटाया गया। लेकिन बैन हटने के बाद प्रदेश में लगता है, अब तबादला उद्योग शुरू हो गया है। हर तबादले की कीमत लेकर तबादले किये जा रहे हैं। जो किसी शहर गांव में पहले से स्थापित कर्मचारी हैं, उनको वहां रखने के नाम पर उगाही की जा रही है।


चौमू विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण पेश करते हुए विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है । उन्होंने कहा जिस तरह से चौमूं में पहले अवैध निर्माण को नगर पालिका बंद करवाती है, बाद में उनसे वसूली करने के बाद धड़ल्ले से अवैध निर्माण चलते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा हर काम की रेट फिक्स हो चुकी है । प्रदेश में जो गौरखधंधा चल रहा है वह अनुचित है। सत्ता का अभिमान करने की जरूरत नहीं है, सत्ता यूं ही आती है और यूं ही चली जाती है ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments