जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के भूलगढी गांव की वाल्मीकि समाज की गैंग रेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस ,लाचार बेटी ने आख़िरकार कल दम तोड़ दिया। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को लेकर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रूक्क्ष्मणि कुमारी ने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।
रूक्क्ष्मणि कुमारी ने कहा कि आज देश की बेटियां अपने शहर अथवा घर में ही सुरक्षित नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण प्रदान किए जाने के कारण उनमें भय समाप्त हो गया है एवं वे खुलेआम अपराध एवं अत्याचार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण हाथरस में घटी घटना है, जिसमें दलित वर्ग की बेबस लाचार बेटी को दबंग समाज के लोग उठाकर ले गए।उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी कमर तोड़ दी एवं जीभ काट दी। ऐसी घटनाओं का समाज में होना हमें शर्मसार करता है। सरकार द्वारा अपराधियों पर रहम किए जाने के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहती है। अब समय आ गया है कि ऐसे अपराधियों को केवल फांसी की सजा ही दी जाए। राजनीति से हटकर सभी सरकारों को समाज के बारे में सोचना चाहिए। आज मानवता तार तार हो चुकी है । पीड़िता की मौत समाज के लिए शर्म की बात है।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments