जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने आज विधायक कार्यालय पर पौधा लगाकर पौधे लगाओ अभियान की शुरुआत की। विधायक रामलाल शर्मा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पेड़ पौधे जीवन के आधार हैं। प्रकृति और पर्यावरण का दोहन कर विकास की नींव गढ़ने वालों ने मानवता को संकट में ला खड़ा किया है। प्रकृति ने चेतावनी देनी शुरु कर दी है। इसलिए अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर, जंगल और पहाड़ों को बचाकर प्रर्यावरण का संरक्षण करना जरूरी है।
विधायक शर्मा ने कहा कि महर्षि अपने गुणों, कर्मों, एवं आचरणों से समाज की सेवा करते रहे हैं। वे कल्पवृक्ष की तरह समाज को सींचने का काम करते हैं। उसी प्रकार वृक्ष भी सभी प्रकार के कष्टों को सहते हुए जीवों को सेवा प्रदान करते हैं। विधायक शर्मा ने प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता से 10-10 पौधे लगाने की अपील की है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशीष दुसाद, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, पार्षद कुंदन सिंह शेखावत, राहुल शर्मा, बलदेव टाक, गजेंद्र यादव, प्रहलाद टेलर, महामंत्री महेश शेरावत व संदीप शर्मा, राजेश चोपडा, मोहन लाल सैनी, पूर्व पार्षद मोहन यादव, रामावतार कुलदीप, आलोक जांगिड़, राहुल बागड़ा सहित काफी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments