नो स्कूल, नो फीस’ के नारे के साथ अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 



राजसमंद @ (संस्कार न्यूज़ ) प्राइवेट स्कूल की मनमानी लगातार जारी है। रोजाना पेरेंट्स को फीस को लेकर मैसेज और कॉल्स भेजे जाते हैं। लॉकडाऊन के कारण परेशान हैं। आए दिन प्राइवेट स्कूलों के बाहर उनके द्वारा फीस मांगे जाने को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। लेकिन स्कूलों द्वारा किसी भी तरह को कोई भी एडजस्टमैंट नहीं की जा रही है।



आज पेरेंट्स ने ग्राम पंचायत नमाना के नैनपुरीया गांव में नो स्कूल नो फीस के नारे के साथ प्रदर्श किया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल की ओर से बढ़ी हुई फीस मांगी जा रही है। अभिभावकों ने कहा कि वह फीस बिल्कुल नहीं देंगे, जब स्कूल ही नहीं लग रहा, तो प्रबंधक फीस किस बात की मांग रहे  हैं। लॉकडाऊन की वजह से ना ही हमारे पास नौकरी है और ना ही हमारे बिजनैस चल रहे हैं। ऐसे में हम लोग भारी- भरकम फीस कैसे भरें ?


इस दौरान नमाना वार्ड पंच एवम् आम आदमी पार्टी यूथ विंग जिला अध्यक्ष शंकर लाल कालबेलिया, यूथ संभागीय अध्यक्ष पप्पू लाल कीर, समाजसेवी राजु कीर, पेरेंट्स सागर देवी कीर , कंकू देवी कीर, एजन कुंवर, मंजू कुंवर, सुगना कीर, भंवरी देवी कीर, प्रदर्शन में पेरेंट्स एवं लोग उपस्थित रहे।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments