पूर्व विधायक सैनी ने विधायक रामलाल शर्मा को दिया करारा जवाब

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जनता को गुमराह करने का काम ना करें विधायक...?


भामाशाहों के दान को देखकर बौखलाए विधायक !


अन्नदाताओं ने अनाज दान किया उसके बारे में चर्चा नहीं की !



मुख्यमंत्री सहायता कोष का हिसाब मांगने वाले विधायक कौन होते हैं !


खुद वर्तमान में विधायक हैं चौमूं के भामाशाहों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में कितना सहयोग किया बताएं...?


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) एक बार फिर चौमूं की राजनीति में उफान आ गया है और विधायक रामलाल शर्मा और पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के बीच सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप चल पड़े हैं |  कोरोना पोजिटिव के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं | इस और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है | आपसी खींचतान शुरू हो गयी है |



पूर्व विधायक सैनी ने एक बयान जारी कर बताया कि आज वर्तमान विधायक रामलाल शर्मा द्वारा मीडिया और फेसबुक पर एक बयान जारी कर कहा गया है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में आने वाले रुपए के हिसाब के बारे में लेकर कहा गया है कि 4 लाख रुपये का अंतर हैं।


विधायक रामलाल शर्मा चौमूं की जनता सब जानती है। इसलिए चौमूं की जनता को गुमराह करने का काम आप ना करें । भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग किया है। इसको लेकर विधायक बौखला गए हैं। क्योंकि चौमूं से मुख्यमंत्री सहायता कोष में भामाशाहों ने बहुत अच्छा योगदान किया है। यह बात चौमूं विधायक रामलाल शर्मा के पेट में हजम नहीं हो पा रही हैं। इसी को लेकर बार-बार अपने बयान देते हुए नजर आते हैं।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पूरे प्रदेश में सूचना अधिकार के तहत एक ऐसा नियम लागू कर रखा है जिस नियम के माध्यम से सब लोग सूचना अधिकार के तहत किसी भी प्रकार की सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है। बात करते हैं विधायक मुख्यमंत्री सहायता कोष के अंतर की आप अपने कोष का ध्यान रखें। और मैं विधायक से पूछना चाहता हूं कि आप चौमूं के विधायक हो आपने मुख्यमंत्री सहायता कोष में कितना सहयोग करवाया है। अगर आपने मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोई सहयोग करवाया है तो वह भी चौमूं की आम जनता के सामने बताएं।



भामाशाह ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए बहुत सहयोग किया है और साथ ही चौमूं के अन्नदाता किसानों ने भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में अनाज भी जरूरतमंद लोगों के लिए दिए हैं। और विधायक रामलाल शर्मा कौन होते हैं मुख्यमंत्री सहायता कोष का हिसाब मांगने वाले। अपने खुद के विधायक कोष का हिसाब भी कभी चौमूं की जनता को दिया हैं क्या। विधायक रामलाल जी शर्मा ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है विधायक जी को व्यापक मानसिकता रखनी चाहिए। आप संयम रखें आपा ना खोए ।


विधायक जी जितना ध्यान मेरी फेसबुक का रखते हैं, उतना ध्यान चौमूं की जनता का रखो और मुख्यमंत्री सहायता कोष में पैसे जमा कराते ,मैंने किसी से कोई गुप्त दान नहीं लिया हैं। गुप्त दान भाजपा पार्टी लेती है, ना कि कांग्रेस पार्टी। और आप मेरी फेसबुक का ध्यान रखते हो तो सोशल मीडिया पर 2 दिन से किसी घटना को लेकर जिक्र किया जा रहा है। उसके बारे में भी चौमूं की जनता को बताने का काम करें। सोशल मीडिया पर भी जनता आपसे हिसाब मांग रही है पहले वह जवाब भी दे दो ।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






 


Post a Comment

0 Comments