संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौनुं @ (संस्कार न्यूज़ ) आज विराज फाउण्डेशन के तत्वावधान मे प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी के नेतृत्व में सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौमूँ के नर्सेज कोरोना यौद्वाओ का प्रदेशाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ सी एम सैनी, प्रदेश प्रवक्ता पं रविन्द्राचार्य के द्वारा नर्सिग स्टाफ को सम्मानित किया गया |
इस दौरान नर्सिग स्टाफ सहीराम चौधरी, बजरंग शर्मा, दीपक शर्मा, मुकेश चौधरी, सुनिता चौधरी का दुपट्टा, मास्क व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मान किया ।
प्रदेशाध्यक्ष तिवाडी ने बताया कि इस कौरोना जैसी वैश्वीक बिमारी मे इन नर्सिग स्टाफ द्वारा कोरोना यौद्घाओ की तरह अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है। इसके लिए फाउण्डेशन के सभी पदाधिकारीयो ने नर्सिग स्टाफ का आभार प्रकट किया । इस दौरान प्रदेश सगठन मत्री रामस्वरूप शर्मा, गोपाल पुजारी उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments