संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
नए नियमों के साथ किया जाएगा डेंटल ट्रीटमेंट
अगर इमरजेंसी हो तभी मिलेगा अपॉइंटमेंट
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना महामारी के लोकडाउन में चिकित्सा क्षेत्र में उपचार के तरीकों और नियमों में काफी परिवर्तन आ जाएगा | ऐसे मरीज जिन्हें डेंटल ट्रीटमेंट लेना है ,उनके लिए उपचार के दौरान कई तरह की ऐसी सावधानियां जुड़ गई है जो संक्रमण को रोकने के लिए अति आवश्यक है |
डेंटल इमरजेंसी में अनियंत्रित रक्तस्राव, गंभीर इन्फेक्शन ,अचानक दर्द सूजन, अकल दाढ़ की सूजन, डेंटल ट्रॉमा, ऑपरेशन के बाद इन्फेक्शन, दांत फिलिंग जैसे सामान्य उपचार शामिल है | डॉक्टर फोन पर ही कंसल्टेंसी के माध्यम से आप के उपचार की गंभीरता के हिसाब से आपको अपॉइंटमेंट देंगे | अगर उपचार को टाला जा सकता है तो अपॉइंटमेंट नहीं दिया जाएगा |
मरीज को मास्क पहनकर और बिना (अटेंडेंट ) किसी को साथ में ना लाएं , क्लीनिक में आने को कहा जाएगा | मरीज के आने पर उसका तापमान चेक किया जाएगा और डेंटल ओटी में आने से पहले शूज कवर और दस्ताने पहनाने जाएंगे |
डेंटल हॉस्पिटल की सुविधाएं भी बदलेगी
चौमू डेंटल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि डेंटल हॉस्पिटल में अब प्रॉपर वेंटीलेशन होना जरूरी होगा | ऐसी का प्रयोग नहीं होना चाहिए | ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और उनके सहयोगी को पी पीई किट पहननी होगी | पहले मरीज को माउथ वास से मुंह की अतिरिक्त सफाई करने और इसके बाद मरीज को एंटीसेप्टिक से 1 मिनट तक माउथ वास कराना होगा |
डेंटल ट्रीटमेंट दो तरह के होते हैं एरोसोल जेनरेटिंग प्लान और नॉन एरोसोल |अगर उपचार के दौरान मरीज के थूक की बूंदे बाहर निकलती है तो वह एरोसोल जनरेट एक प्लान में आता है | वही सामान्य उपचार को नॉन एरोसॉल कहा जाता है | सामान्य उपचार होने पर मरीज के जाने के बाद क्लीनिक को कीटाणु मुक्त किया जाएगा | वहीं अगर एरोसॉल जेनरेटिक प्लान उपचार है तो उसके लिए क्लीनिक में ऐसा फिल्टर्स होने चाहिए मरीज को डिस्चार्ज कर पूरे क्लीनिक को इनकी सहायता से कीटाणु मुक्त करना होगा |
दंत चिकित्सा उपचार वर्तमान दरों से 2 गुना या 3 गुना तक हो सकता है ,क्योंकि मरीजों को कोरोना वायरस क्रॉस इन्फेक्शन से बचाने के लिए उपकरणों और बुनियादी ढांचे को बदलने की आवश्यकता होगी | डेंटल हॉस्पिटल को पूरा बदलाव व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों पीपीई किट का उपयोग, संक्रमण से निपटने के लिए महंगे उपकरणों में रसायनों का उपयोग, एक दंत चिकित्सक क्लीनिक में एक मरीज से दूसरे मरीज को वायरल क्रॉस इन्फेक्शन को रोकने के लिए उपचार की लागत में वृद्धि करेगा |
कई दंत चिकित्सा क्लिनिक के फर्श, फर्नीचर, प्रतीक्षा क्षेत्र, एयर एक्सचेंजर, ऑटोक्लेव रोशनी आदि जैसे उपकरणों में बदलाव की जरूरत है | एयर फिल्टर वायरस के प्रसार को रोकने के लिए डिजाइन नहीं किया गया है ,इसीलिए एयर फिल्टर की जरूरत है ,जो एक महंगा उपकरण है | यह सब इलाज का खर्च बढ़ाने वाला है | कई क्लीनिक अपने नियम ऑटोक्लेव से वी क्लास ऑटोक्लेव अल्ट्रावॉयलेट के साथ क्लीनिक के लिए कर रहे हैं |
क्लीनिक के लिए दिशानिर्देशों के क्षेत्र में न्यूनतम होने चाहिए | अमोनियम कंपाउंड्स या हाइड्रोजन पेरोक्साइड फुमिगेशन की लागत अधिक है ,जो एरोसोल पैदा करने वाली प्रक्रिया करने के बाद इस्तेमाल करना अनिवार्य है | कई क्लीनिक में मरीजों को स्कैन करने के लिए थर्मल स्केनर भी खरीदे हैं |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments