विधायक रामलाल शर्मा ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर चिकित्सा कर्मियों का हाल जाना

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



जयपुर के कोरोना ग्रस्त क्षेत्रों में ड्यूटी किये हुए चिकित्सा कर्मियों को कर रखा है क्वॉरेंटाइन


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू बाईपास स्थित एक निजी होटल में बनाए हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाकर चिकित्सा कर्मियों का हालचाल जाना।



गौरतलब है कि चौमू व आसपास के नर्सिंग कर्मियों व लैब टेक्नीशियन ने जयपुर के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में ड्यूटी दी थी। ड्यूटी के पश्चात उन सभी लैब टेक्नीशियन व नर्सिंगकर्मियों को चौमू में ही बाईपास स्थित एक निजी होटल में क्वॉरेंटाइन करके रखा हुआ है।


विधायक रामलाल शर्मा ने आज उनका हालचाल जाना और कहा कि  नर्सिंग स्टाफ अपना जीवन संकट में डाल कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं, कई नर्सिंगकर्मी तो ऐसे हैं, जिनको संक्रमित क्षेत्र में ड्यूटी देने के उपरांत करीबन 15 दिन तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी रहना पड़ रहा है और अपने परिवार से कई दिन नहीं, कई महीनों भी दूर रहकर ये उन लोगों का प्राण बचाने का काम कर रहे हैं, जो संक्रमित व्यक्ति हैं। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नर्सिंग कर्मियों की सेवा वाकई काबिले तारीफ है। विधायक रामलाल शर्मा के साथ इस अवसर पर पार्षद मनोज कुमावत व भाजयुमो जिला मंत्री आलोक जांगिड़ भी उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments