बेजुबानों की सेवा पुण्य का कार्य : एईएन पुष्पेंद्र चौधरी

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए पानी के परिंडे


मोरीजा रोड स्थित विद्युत विभाग परिसर में लगाए गए परिंडे


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) एक तरफ पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है । वहीं दूसरी ओर कोरोना से लगातार जंग लड़ी जा रही है । इसी को लेकर आज बेजुबान पशु- पक्षियों की सेवा करने का भी संकल्प लिया है।



भीषण गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों की सेवा के लिए शहर के मोरीजा रोड स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में एईएन-2 पुष्पेंद्र चौधरी के नेतृत्व में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए। 


एईएन पुष्पेंद्र चौधरी ने कहा कि बेजुबानों की रक्षा करना पुण्य के कार्य के समान होता है और बेजुबान पक्षियों की सेवा करना ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म होता है । इसलिए भीषण गर्मी के समय हर व्यक्ति को कम से कम एक पानी का परिंड़ा आवश्यक रूप से लगाना चाहिए। जिससे भीषण गर्मी के चलते पक्षियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी मिल सके। राम ईएनटी संचालक श्रीराम यादव ने भी कहा कि बेजुबानों की सेवा करना एक पुण्य का कार्य होता हैं। 


एईएन पुष्पेंद्र चौधरी ने संकल्प लिया कि वह हमेशा बेजुबान पशु- पक्षियों के लिए सेवा करते रहेंगे । इस मौके पर विद्युत विभाग के कार्यालय में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए।


इस मौके पर होटल वेलकम के डायरेक्टर पिंटू सैनी ने पशु - पक्षियों की सेवा करने का संकल्प लिया और कहा कि संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों के साथ-साथ बेजुबान पशु- पक्षियों की सेवा करना भी जरुरी है। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments