विधायक रामलाल शर्मा ने मोरीजा में चल रहे नरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



मौके पर मिली अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए विकास अधिकारी को दिए निर्देश


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने मोरीजा ग्राम पहुंचकर नरेगा के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया |



इस अवसर पर नरेगा के अंतर्गत कार्य कर रही 29 श्रमिक महिलाएं व एक मैट मौके पर मिला। विधायक रामलाल शर्मा ने उपस्थिति पंजिका चेक की और यह पाया कि 55 श्रमिको में से सिर्फ 30 श्रमिक उपस्थित पाए गए, जो कि उपस्थिति पंजिका में दर्ज था।


विधायक रामलाल शर्मा ने मौके पर काम कर रही श्रमिक महिलाओं से उनकी परेशानियों के बारे में जाना, तो श्रमिक महिलाओं ने विधायक रामलाल शर्मा को बताया कि हमें पीने के पानी की समस्या आ रही है, साथ ही छाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इसको लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने विकास अधिकारी को फोन कर जल्द ही अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कहा और श्रमिको को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देश दिए।


विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में सभी को श्रमिकों के साथ खड़ा रहना होगा और उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा। इस दौरान भाजपा जयपुर देहात (उत्तर) जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नरेगा रोजगार सहायक लालचंद शर्मा, मैट सुरेश शर्मा व ओम प्रकाश शर्मा, अंकित लालाणी, आशु शर्मा, सुरेश सैनी, नरोत्तम शर्मा, सरदार मीणा, श्याम लालाणी, बबलू पारीक,  दीपू पारीक, प्रहलाद सैनी, रामेश्वर गिरणा व दयाल सैनी सहित श्रमिक मौजूद रहे |




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments