सनातन परंपरा में अस्थि विसर्जन का विशेष महत्व: सतीश पूनिया

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



विधायक रामलाल शर्मा द्वारा शुरू की गई अस्थि विसर्जन यात्रा की दूसरी बस हुई रवाना 


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने  विधायक रामलाल शर्मा द्वारा शुरू की गई अस्थि विसर्जन यात्रा की दूसरी निशुल्क बस को गढ़ गणेश मंदिर से हरी झंडी दिखाकर चौमू से हरिद्वार के लिए रवाना किया। इस बस में 20 परिवारों के 42 व्यक्ति अपने परिवार जनों के अस्थि कलश लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए।



गढ़ गणेश मंदिर पर परिजनों को माला पहनाकर तथा सामूहिक पूजा करवा कर बस में बैठाया। बस में बैठाने से पूर्व बस को सैनिटाइज करवाया, मेडिकल टीम से सबकी स्क्रीनिंग करवाई, सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए, मास्क पहनाए गए, सबको खाने के पैकेट, पानी की बोतल व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए। गौरतलब है कि कोरोना विपदा के दौरान कई परिजनों ने अपनों को खोया है और लोक डाउन के नियमों के कारण उनकी अस्थियों को गंगा जी में प्रभावित नहीं कर पाए थे। विधायक रामलाल शर्मा ने लोगों के इस दर्द को समझा और बस की कलेक्टर से अनुमति लेकर परिजनों को हरिद्वार के लिए रवाना किया। परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए विधायक ने हरिद्वार में पंडितों से बात भी कर ली है।



बस को रवाना करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी हमेशा नवाचारों के लिए जानी जाती है , और इस नवाचार के कारण मृत आत्माओं की अस्थि विसर्जन  होने पर मोक्ष मिलेगा। साथ ही चोमू आमेर के लोगों को इस नवाचार का फायदा भी मिलेगा। सनातन परंपराओं में अस्थि विसर्जन का विशेष महत्व होता है।


विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कोरोना संकट की इस घड़ी में सभी लोगों के साथ सुख-दुख बांटने के लिए कहा था, और इसी प्रेरणा से चौमू से यह बस हरिद्वार के लिए चलाई गई है। जिससे मृत आत्माओं की हरिद्वार में अस्थि विसर्जन करने पर शांति मिल सकेगी।


इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष आशीष दुसाद, पार्षद मनोज कुमावत, धर्मेंद्र बंजारा, बलदेव टाक, महामंत्री संदीप शर्मा, महेश शेरावत, अर्जुन यादव, रामावतार कुलदीप, आलोक जांगिड़, अभिजीत बराला सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments