सांदरसर अग्निकांड पीड़ितों को विधायक ने दी 21 हजार की आर्थिक सहायता

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


सांदरसर अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक रामलाल शर्मा


पीड़ित परिवार को विधायक रामलाल शर्मा ने दी सांत्वना


भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से दी गई 21000 रुपये की आर्थिक सहायता


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा शुक्रवार को सांदरसर गांव पहुंचे और बिल्लू सिंह की ढाणी में बुधवार रात हुए अग्निकांड से पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर उनको सांत्वना दी।



गौरतलब है कि ग्राम की बिल्लू सिंह की ढाणी निवासी धर्म सिंह शेखावत एवं माल सिंह शेखावत के कच्चे घर में बुधवार रात को छप्पर में आग लग गई थी। जिससे उसमें रखी तीन बोरी जौ, एक फव्वारा सेट, एक चारपाई एवं 2 जोड़ी लकड़ी के गेट आदि घरेलू सामान जल गए थे। आग से कच्चे घर में रखी मोटरसाइकिल एवं बंधी हुई तीन बकरियों को ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाल लिया गया था। आग लगने से हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया था।


विधायक रामलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की और से पीड़ित परिवार को 21000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि अग्निकांड में काफी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई मुश्किल है। गांव के लोगों सहित अन्य लोगों ने भी इस परिवार की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं।


विधायक शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहूंगा कि ऐसे मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा पीड़ित परिवार की मदद की गई। विधायक रामलाल शर्मा के साथ इस मौके पर भाजपा जयपुर देहात (उत्तर) जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी भी मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments