मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिला अध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा द्वारा शुरू की गई अस्थि विसर्जन यात्रा की तीसरी नि शुल्क बस को आज सोमवार को गढ़ गणेश मंदिर से हरी झंडी दिखाकर चौमू से हरिद्वार के लिए रवाना किया।
इस बस में 20 परिवारों के 41 व्यक्ति अपने परिवार जनों के अस्थि कलश लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए। गढ़ गणेश मंदिर पर परिजनों को माला पहनाकर तथा सामूहिक पूजा करवा कर बस में बैठाया।
विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चौमू व आसपास के लोगों को हरिद्वार में अस्थि विसर्जन करवाने के लिए इस निशुल्क बस की व्यवस्था की है। आज तीसरी बस रवाना की गई। जरूरत पड़ने पर और बस भी हरिद्वार भेजी जाएगी तथा सौरूजी घाट के लिए भी एक अलग बस के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। कोरोना संकट की इस घड़ी में अपने पूर्वजों की अस्थियां विसर्जित करवाने के लिए यह बस चलाई गई है। जिसकी परमिशन जिला कलेक्टर से ली गई है। यात्रियों को बस में बैठाने से पूर्व बस को सैनिटाइज करवाया गया तथा साथ ही सभी यात्रियों को मास्क व सैनिटाइजर दिए गए।
गौरतलब है कि कोरोना विपदा के दौरान कई परिजनों ने अपनों को खोया है और लोक डाउन के नियमों के कारण उनकी अस्थियों को गंगा जी में प्रभावित नहीं कर पाए थे। परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए विधायक रामलाल शर्मा ने हरिद्वार में भी सारी व्यवस्था पहले ही करवा दी है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, पार्षद मनोज कुमावत, धर्मेंद्र बंजारा, बलदेव टाक, रामवतार कुलदीप, कुमावत समाज अध्यक्ष छोटीलाल कुमावत, एडवोकेट सुनील उप्पल, प्रहलाद टेलर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments