मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
पुरानी रंजिश को लेकर सरपंच की हत्या को दिया अंजाम
अंतरराज्य कुख्यात हिमांशु गैंग द्वारा दिया गया वारदात को अंजाम |
कुख्यात गैंग द्वारा जयपुर के अन्य दो व्यक्तियों की भी हत्या करने की भी थी योजना
हत्या के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) अमरसर सरपंच ओमप्रकाश सैनी की गोली मारकर हत्या करने का खुलासा राजस्थान पुलिस ने कर दिया है |
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज एस सेगाथिर, जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना अमरसर में सरपंच ओमप्रकाश सैनी की गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है |
इस पर ज्ञान चंद यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण, भरत लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली जिला जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया और टीम द्वारा अपने अथक परिश्रम द्वारा हत्याकांड के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या की वारदात का पर्दाफाश किया है |
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण, आसूचना संकलन व विशेष साइबर तकनीकों का प्रयोग कर जानकारी जुटाई गई तो घटना हिमांशु गैंग के द्वारा किया जाना पाया गया |
आरोपियों ने बताया कि अमरसर में दिनांक 2 मार्च को फार्म पर एकत्रित होकर गैंग के सक्रिय सदस्य संतु मीणा और गुलशन की पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए सरपंच ओमप्रकाश सैनी की हत्या करने की योजना बनाई | जिसमें गुलशन, मुकेश जाट, राकेश यादव द्वारा सरपंच की रेकी करना तय हुआ तथा संतु मीणा, बंटी शर्मा ,हिमांशु जांगिड़ व अन्य के द्वारा हथियारों साधनों की व्यवस्था कर उचित समय पर वारदात को अंजाम दिया जाना तय किया गया | 18 मई की रात 8.15 बजे प्लान के अनुसार अमरसर सरपंच ओमप्रकाश सैनी की गोली मारकर हत्या की गयी |
गैंग के सदस्य हिमांशु जांगिड़ उर्फ जहांगीर बनीपार्क जयपुर ,बंटी उर्फ़ सुरेंद्र जयपुर ,संतोष उर्फ संतु अमरसर, ऋषि उर्फ़ रोहित घाट गेट जयपुर , समीर भाटी उर्फ समीर तोतला मकराना नागौर, सीताराम मीणा जयपुर, इरफान शाहपुरा, राकेश यादव ,मुकेश जाट ,गुलशन उर्फ़ प्रवीण आदि आरोपियों ने कई जगह वारदात करना भी कबूल किया है |
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत अमरसर में पूर्व सरपंच ओम प्रकाश सैनी की गोली मारकर बाइक सवार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी | जिसका पता चलते ही अमरसर थाना प्रभारी सुरेश कुमार रोलन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और नाकाबंदी करवा दी और घायल को जयपुर रेफर किया गया और रास्ते में ही मौत हो गई | जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया | दूसरे दिन थाने पर शव को रखकर ग्रामीणों ने शव को न उठाने व कातिलों को पकड़ने की मांग की | प्रशासन ने आश्वासन देते हुए ग्रामीणों से 7 दिन का समय मांगा और मामले को शांत किया |
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज एस सेगाथिर ने त्वरित अनुसंधान हेतु पुलिस टीम द्वारा प्राप्त की गई सफलता की प्रशंसा करते हुए टीम को प्रशंसा पत्र और नगद पुरस्कार की घोषणा भी की है |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments