मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा के द्वारा कोरोना संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर धोबलाई ग्राम के अनुसूचित जाति के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
विधायक रामलाल शर्मा ने आज निर्मल कुमार धानका, जॉनी बुनकर, मालीराम बुनकर व अशोक कुमार बुनकर को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई और कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक नवाचार करने वाली पार्टी है और इस परिवार के विचार से सहमत होकर कोई व्यक्ति अगर जुड़ना चाहता है, तो उसका तहे दिल से स्वागत है।
विधायक शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोरोना संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा ही एकमात्र उद्देश्य है। सदस्यता ग्रहण करने के दौरान धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, गोविंदगढ़ पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल, एडवोकेट रघुवीर सिंह राठौड़, राजेंद्र जांगिड़, लल्लू राम जांगिड़, शेरसिंह कुमावत, राधेश्याम जड़वाल, मुकेश गुर्जर व सुनील खांडल भी उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments