विधायक नहीं होते हुए भी क्षेत्र की जनता की सेवा में नहीं रखी कोई कसर : पं.रविंद्र आचार्य

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी




दैनिक दिहाड़ी वालों को विशेष पैकेज देने पर पूर्व विधायक का किया सम्मान 


पूर्व विधायक सैनी का शॉल ओढाकर मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत का जताया आभार


 पूर्व विधायक कोरोना योद्धा बनकर की है क्षेत्र की जनता की सेवा


68 वर्ष की उम्र होने पर भी सैनी ने मुख्यमंत्री के संकल्प की रखी लाज 


पूर्व विधायक स्वयं के चुनावों से भी ज्यादा मेहनत कर जरूरतमंदों की कर रहे सेवा 




चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) शहर के कचोलिया रोड स्थित पूर्व विधायक निवास पर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय व नगर कांग्रेस  कमेटी (एससी) विभाग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी का सम्मान कर आभार जताया |




सैनी के द्वारा पिछले 2 महीने से कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को महसूस करते हुए डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई गाइडलाइन 10 वर्ष से कम उम्र व 60 वर्ष  से अधिक के आयु के लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी में  संक्रमण फैलने की आशंका के  अधिक  संभावना के चलते भी  क्षेत्र के  गांव-गांव ,ढाणी-ढाणी व नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में खाद्य सुरक्षा से वंचित एवं जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री किट उपलब्ध कराकर लोगों की मदद करने का पूरा प्रयास किया है।


साथ ही क्षेत्र के मंदिरों मैं भी पूजा अर्चना करने वाले पुजारियों से मिलकर उनको खाद्य सामग्री किट के साथ भोग प्रसादी भी उपलब्ध करवाई जा रही है |



अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य के द्वारा लॉक डाउन के कारण पुजारियों, गरीब कि स्थिति कि और ध्यानाकर्षण करने का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था |  नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय व नगर कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के द्वारा भी दैनिक आजीविका कमाने वाले लोगों की पीड़ा को उजागर करते हुए पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर उक्त पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने उक्त पीड़ित परिवारों की सूची उपलब्ध कराकर राज्य सरकार को भिजवाने के लिए कहा है।


इसलिए आज पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी का पंडित रविंद्र आचार्य के द्वारा पूर्व विधायक सैनी को शॉल ओढ़ाकर ,उनको श्याम कलम देकर, माला पहनाकर भव्य स्वागत और सम्मान किया गया । साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया गया। 


इस अवसर पर मनोज कुमार सैनी, बोदू राम सैनी, नरेश पाल सिंह  आदि मौजूद रहे |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments