संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) संस्कार न्यूज़ पर खबर चलने के आधे घंटे में ही नगर पालिका चोमू नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी ने उपखंड अधिकारी हिम्मतसिंह को पेयजल समस्या दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा है |
ज्ञापन में शैलेंद्र चौधरी ने मांग की है की चोमू के वार्ड नंबर 7 स्थित होली दरवाजा बाहर ,कुम्हारों का मोहल्ला, हरिजनों का मोहल्ला, राजा कॉलोनी ,बोहरा वाली कोठी, दूल्हा सिंह की ढाणी में पेयजल की गंभीर समस्या है | बार-बार नगर पालिका व पीएचईडी विभाग को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है |
वार्ड में तीनों बोरिंग पिछले 3 साल से बंद पड़े हैं | नगर पालिका में पत्थर काटने के टेंडर भी हो गए हैं ,उसके बावजूद इन बोरिंग के पत्थर नहीं काटे जा रहे हैं | पिछले 1 साल से नई पाइप लाइन डाली गई है, लेकिन वह आज भी अधूरी है | कई जगह मिलान बाकी है तथा कई स्थानों पर लाइन डली ही नहीं |
लॉक डाउन में गरीब आदमियों के रोजगार छिन गए हैं, जिससे पानी के टैंकर भी नहीं मंगा सकते | चौपड़ में स्थित बोरिंग से घंटों लाइन में लगने के बाद 1 -2 बाल्टी पानी की नसीब होती है |
आम जनता में भारी आक्रोश है, जिसे मजबूरी में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं | जिससे कानून व्यवस्था भंग होने का पूर्ण अंदेशा है | नेता प्रतिपक्ष ने एसडीएम से शीघ्र से शीघ्र पेयजल समस्या का समाधान करवाने की मांग की |
गौरतलब है कि संस्कार न्यूज़ हमेशा ही सामाजिक सरोकारों कि खबर को प्राथमिकता देता है | आज भी " नेता प्रतिपक्ष शेलेन्द्र चौधरी पर लगे सिर्फ फोटो खिंचवाने के आरोप" शीर्षक से खबर प्रकाशित कि थी जिसके आधे घंटे में ही नेता प्रतिपक्ष शेलेन्द्र चौधरी हरकत में आये और उपखंड अधिकारी हिम्मत सिंह को पानी कि समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments