संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने आज मोरीजा ग्राम में पहुंचकर वहां कार्य कर रही नरेगा महिला श्रमिकों को सब्जी व मास्क वितरित किए।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में श्रमिकों की देखभाल जरूरी है तथा उनकी आवश्यकताओं का भी ध्यान रखना जरूरी है, हम सभी को ऐसे श्रमिकों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उनका समाधान करने की कोशिश करनी चाहिए।
कार्यक्रम का संयोजन अंकित लालाणी व आशीष शर्मा द्वारा किया गया। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि आपदा के समय हर गरीब मज़दूर की हर संभव मदद करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करते हुए सब्ज़ी व मास्क वितरण किया गया। कुल 120 सब्जी के किट वितरित किए गए साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने भामाशाह अंकित लालाणी व आशीष शर्मा का आभार जताया।
इस अवसर पर नरोत्तम शर्मा, सुरेश सैनी, सरदार मीणा, रामेश्वर गिरणा, दयाल सैनी, प्रह्लाद सैनी, उमेश परीक, दीपक कांवत, श्यामानन्द लालानी, दीपू पारीक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments