संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर जोगाराम को पत्र लिखकर मांग की है की कोविड-19 के अंतर्गत चोमू उपखंड में जितनी भी आर्थिक सहायता राशी प्राप्त हुई है | उसका विवरण जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाए |
भामाशाहों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में चेक और नगद राशि कितनी जमा कराई गई | किसी ने गुप्त दान दिया है तो कितना दिया है | जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु नकद या चेक से कितनी राशि दी गई है | अन्य किसी प्रकार की नकद या चेक से प्राप्त हुई राशि का विवरण जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की मांग कि है |
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि जनता की खून पसीने कि कमाई का कितना पैसा जरुरतमंदों के काम आया है ये जानना सभी का हक है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे |
गौरतलब है की कल विधायक शर्मा ने कहा था कि सार्वजनिक जीवन में शुचिता लाने के लिए हमने सब चीजें जनता के सामने रखी है। इसी तरीके से उपखंड अधिकारी को भी जनता से ली गई राशियों को सामने रखना चाहिए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और कोई उंगली उठाए उससे पहले जनता के पैसे का ब्योरा एसडीएम को देना चाहिए।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments