संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जहां एक और आमजन परेशान है, वहीं दूसरी और बेजुबान प्राणी भी परेशान है। लेकिन चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने ठाना है कि चौमू विधानसभा क्षेत्र का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति या बेजुबान प्राणी संकट की इस घड़ी में परेशान नहीं होगा। इसी को देखते हुए वह जरूरतमंदों की सेवा के साथ-साथ बेजुबान प्राणियों की सेवा करने भी समय समय पर पहुंच जाते हैं।
इसी कड़ी में आज विधायक रामलाल शर्मा ने महामाया मंदिर पहुंचकर उसके आसपास रह रहे बंदरों को भोजन खिलाया और कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में जहां एक व्यक्ति बोलकर अपनी पीड़ा जाहिर कर सकता है, वही बेजुबान प्राणी अपनी पीड़ा भी जारी नहीं कर सकते। इसलिए इनकी सेवा करना हमारा दायित्व है। हम सभी को मिलकर इन बेजुबान प्राणियों की सेवा करनी चाहिए।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments