मोरीजा की 1025 बीघा भूमि में ग्राम पंचायत की भूमिका भी संदिग्ध : रामलाल शर्मा

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी




चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात उत्तर एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि ग्राम पंचायत के सरपंच मंगल चंद सैनी व अन्य व्यक्तियों द्वारा दिया गया ज्ञापन एक बात दर्शाता है कि इस भूमि के संबंध में उनकी भूमिका पूर्णतया संदिग्ध है |



जब गांव की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमियों द्वारा पेड़ काटे गए ,झाड़ियां डाली गई, पोल गाड़े गए तथा तारबंदी की गई तब ग्राम पंचायत व अन्य लोगों ने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व सामोद थाना अधिकारी को लिखित सूचना क्यों नहीं दी गई |


साथ ही यह भी बताया कि मंगल चंद सैनी जब वर्ष 1988 में मोरीजा के सरपंच थे, तो इन्होंने दिनांक 28 फरवरी 1988 को अपने हस्ताक्षर से एक पत्र जारी किया था जिसमें भू माफियाओं का कब्जा साबित किया गया है | अगर उनकी मंशा इस भूमि को बचाने की थी तो चुपचाप ऐसा पत्र क्यों जारी किया गया | इससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं ग्राम पंचायत भी इन भू माफियाओं से सांठगांठ रखती है |


यदि ग्राम पंचायत की मंशा साफ है, तो तत्काल अधिकारियों को साथ लेकर अतिक्रमियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटावें | जब ग्राम पंचायत कार्रवाई करने में सक्षम है ,तो क्यों झूठे ज्ञापन देकर जनता को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments