रेड जोन क्षेत्र में श्रमिकों कर्मचारियों के आवागमन हेतु रोडवेज बस चलाने को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) रेड जोन क्षेत्र में फैक्ट्रियों में कार्य करने वाले मजदूर/ सरकारी कार्यालय में कार्य करने वाले कार्मिकों के आवागमन की व्यवस्था हेतु बसे आदि चलाने की मांग को लेकर आज नगर कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी से भेंट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा ।




ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि राजधानी जयपुर में स्थापित फैक्ट्रियों एवं सरकारी कार्यालयों में हजारों की संख्या में ऐसे श्रमिक / कर्मचारी कार्य करते हैं, जो राजधानी से दूर लगभग 30 किलोमीटर परिधि  के क्षेत्र में निवास करते हैं । जयपुर से 30 किमी परिधि में चाकसू, बगरू, चोमू, दूदू, बस्सी, रेनवाल ,जोबनेर ,शाहपुरा, आमेर  आदि क्षेत्र आते हैं ।


रेड जोन में लॉक डाउन करने के कारण सार्वजनिक परिवहन के साधन यथा बस, जीप आदि का आवागमन बंद किया गया है। निजी क्षेत्र में काम करने वाले अधिकांश कर्मचारी अल्प वेतनभोगी है। जिनके पास स्वयं का यातायात का साधन नहीं है। ऐसी परिस्थिति में ये कर्मचारी/ श्रमिक अपने कार्यालय स्थल पर जाने में असमर्थ है। काम नहीं कर पाने के कारण वेतन भी नहीं मिल पाता है। इस कारण इन्हें आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है।


फैक्ट्रियों में श्रमिकों के नहीं पहुंचने के कारण कामकाज ठप पड़ा है । कलकारखानों में कार्य नहीं होने के कारण उत्पादन प्रभावित होता है एवं राज्य सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के भी कार्यालय में नहीं पहुंचने के कारण राजकाज में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।


ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने श्रमिकों/ राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारी जो राजधानी जयपुर के 30 किमी परी क्षेत्र में रहते हैं के जयपुर आवागमन हेतु कार्यालय समय सुबह एवं सांय सार्वजनिक परिवहन बसों के आवागमन हेतु शीघ्र व्यवस्था करवाने की मांग की।


इस अवसर पर पूर्व विधायक सैनी ने कहा कि आज ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संदेश भेज कर श्रमिकों एवं राज्य केंद्रीय कार्मिकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही रोडवेज बस चालू करवाने की बात की जाएगी |


इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments