संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
राजसमंद @ (संस्कार न्यूज़ ) ग्राम पंचायत नमाना वार्ड पंच शंकरलाल कालबेलिया को आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा (यूथ विंग) जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
आम आदमी पार्टी संभागीय यूथ अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य ,जिला महासचिव अमित वर्मा भरत पालीवाल, भैरू सिंह, तेजमल जैन, आदि ने सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत नमाना वार्ड पंच शंकरलाल कालबेलिया को युवा मोर्चा (यूथ विंग) जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
शंकरलाल कालबेलिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्य से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी जॉइनिंग की है | शीर्ष नेतृत्व का आभार जिसने मुझे अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को यूथ जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments