संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के अधीनस्थ ईकाई उदय ओपन क्रू भुवाणा के आजीवन सदस्य बंशीलाल मेघवाल नें अपनें हाथों से हैण्ड सैनेटाईजर मशीन बनाई है।
सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने उनसे जानकारी लेने पर बंशीलाल ने बताया कि उन्हे इस मशीन को बनाने का आईडिया सोशल मीडिया पर विडियो को देखकर आया है।
बंशीलाल बताते है कि उनके मन में यह बात आई कि कोरोना लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी में इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि बार - बार साबुन से हाथ धोयें जाये ओर उसके बाद हाथों को सेनेटाईज किया जाए। ऐसे में अधिक भीड़ वाले स्थानों, एवं कार्यालयों आदि में जब बहुत से लोग हैण्ड सेनेटाईज करने के दौरान हैण्ड सैनेटाईजर की बोटल को छुऐंगे तो वह संक्रमित हो जायेगी। ओर लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका रहेगी। इसी बात से प्रभावित होकर उन्होने पैर से चलने वाली हैण्ड सैनेटाईजर मशीन बनाई है।
उदयपुर में कोरोना काल में स्काउट गाइड कार्यकर्ता इंसानों की सेवा के परिंदा की भी सेवा कर रहे है। पांडे ने बताया कि लॉक डाउन के चलते जिले भर में हर आयु वर्ग के कार्यकर्ता लोक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करते हुऐ मास्क सिलाई मास्क बैंक,स्वास्थ्य केंद्र पर मरिजो की सेवा,बैंक में सेवाएं, फ्रंट लाईन में सेवाएं दे रहे कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहन देने एवं आम जन को घर पर रहे सुरक्षित रहने का संदेश देते पोस्टर बनाकर एवं सेनेटाईज करने के साथ ही परिंदो की सेवा में जुटे है। भीषण गर्मी में अब स्काउट गाइड वेस्टेज कार्टून,डिब्बो,कनस्तर,तेल की कैन आदि से चिड़ियाघर बनाकल परिंदो को भीषण गर्मी में लू की तपन से राहत देनें के साथ ही चुग्गे पानी की नियमित व्यवस्था कर सार संभाल करने की जिम्मेदारी ले रखी है।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments