नागौर के राशिद खान ने मनाई रक्तदान करके ईद

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



नागौर @ (संस्कार न्यूज़ ) एक माँ अपने बच्चों को यह कह कर मना लेती है ,कपड़े अगली बार बना लेंगे, ईद तो हर साल आती है ।नागौर के दादा पोता फाउंडेशन के संस्थापक राशिद खान ने अपने भाइयों के साथ इस बार ईद रक्तदान करके मनाई | रमज़ान के पवित्र महीने में रमज़ान के रोजे पूरे होने पर ,ईद की खुशियां न मनाकर रक्तदान कर एक अनूठी मिसाल पेश की |



जैसा कि दुनियाभर में कोरोनो जैसी बीमारी से परेशान है | हमारे देश मे भी लगतार चल रहे लॉक डाउन की वजह से आज कई कोरोनो योद्धा अपने जान की परवाह किए बिना देश की सेवा में लगे हुए है | संस्थान आमजन को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है | वही नागौर के दादा पोता फाउंडेशन के संस्थापक राशिद खान जिन्होंने कर्फ्यु लगने के दिन से अपनी सेवाएं अजमेर में प्रदान की उसके बाद नागौर आने के बाद यहां घर पर रहकर, जरुतमंदो के लिए घर बैठे रक्तदान करने और नागौर में मास्क ओर सेनिटाइजर आदि वितरण करवाए |


लॉक डाउन के चलते देशभर के ब्लड बैंको में रक्त की कमी भी चल रही है |दादा पोता फाउंडेशन की ओर से  हर साल एक रक्तदान शिविर लगाया जाता है | अभी 6 महीने पहले ही अजमेर में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा चुका है,लेकिन अभी लॉक डाउन में सभी ब्लड बैंक में खून की कमी आ रही है  |



राशिद खान कहा की रमज़ान में मेड़ता सिटी के सोनू भाटी जिनको रोज़ा नही रखा कर अजमेर एम्बुलेंस में भेज कर रक्तदान करवाया था | जैसा कि आज ईद है ,ओर ईद की नमाज़, नए कपड़े ,जूते,पहनने आदि सब कुछ भूलकर अपनी खुशियों को रक्तदान करके भाइयो के साथ मिलकर मनाई | ईद की नमाज घर पर अदा करके,सभी लोग नागोर के जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के ब्लड बैंक जाकर,जनाब इस्लामुदिन खान उपसभापति नागौर, संस्था के इंसाफ खान,इमरान गौरी, आक़िब गौरी, अली मोहम्मद,निकी बागवान,अजरुदीन, तैयब खान ,सैफ अली और स्वयं राशिद खान के साथ इस मुहिम से आगे होकर पाली में मोइन खान ने भी ईद पर रक्तदान किया  | नागौर में कुल 12 यूनिट ओर 1 यूनिट पाली में रक्त एकत्रित हुआ |


रक्तविरो के हौसला अफजाई के लिए हर्ष सोनी ओर मुकेश गहलोत ने आकर भी रक्तविरो का मनोबल बढ़ाया ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments