मेघवाल ने किया महाराणा प्रताप की कृतियों का विमोचन 

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) उदयपुर झीलों की नगरी के जाने-माने एवं विश्व की सबसे छोटी डायरी लिखने वाले सूक्ष्म डायरी शिल्प कलाकार चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा ने वीर शिरोमणि प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर सूक्ष्म कलाकृति का निर्माण किया | सूक्ष्म कलाकृतियों का विमोचन हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स  उदयपुर संभाग के  सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल  के कर कमलों द्वारा किया |



चित्तौड़ा ने सूक्ष्म  पुस्तिका में चित्र नुमा आकृति में सूक्ष्म औजारों से कटिंग कर महाराणा प्रताप की जन्मभूमि से युद्ध हल्दीघाटी में युद्ध का घटनाक्रम जीवन परिचय एवं जीवन में कठिनाइयों का सामना कर दुश्मनों का सामना करने से करने से लेकर विजय होने तक  के सफर को सूक्ष्म पुस्तिका में इतिहास को दर्शाया गया है!सचित्र यात्रा व वंशावली को प्रकाशित कर महाराणा प्रताप की अरे घास री रोटी कविताओं व प्रताप गौरव केंद्र के इतिहास को भी लिपिबद्ध किया गया है | साथ ही एक सुंदर 4 इंच चौड़ा 80 फीट लंबे पत्रक में महाराणा प्रताप की जन्म से लेकर हल्दीघाटी युद्ध  का घटनाक्रम जीवन परिचय चेतक घोड़े के बलिदान एवं प्रताप गौरव केंद्र का चित्र वर्णन किया गया है |



मेघवाल ने चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा के द्वारा किए जा रहे हैं इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और इस कला को जीवंत रखने  एवं युवाओं को जोड़ने के लिए भी अपील की तथा बताया कि हमें महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में हर संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए |


इस शुभ अवसर पर साईं श्याम संस्था के  सह सचिव विकास कुमार सनाढ्य,  मदर फादर फाउंडेशन राजस्थान के प्रदेश सचिव महेंद्र मेघवाल,  सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत्त अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मांगीलाल मेघवाल आदि उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments