दिव्या शर्मा ने मोरीजा में बीएलओ अधिकारियों को मास्क वितरित किए

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस के बढते संक्रमण व लॉक डाउन में सरकार द्वारा दी गई ढील को ध्यान में रखते हुए ग्राम मोरीजा में उपसरपंच सुदर्शन शर्मा की पुत्री दिव्या शर्मा ने अलग-अलग जगह मास्क वितरित किए।



दिव्या ने आज जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मोरीजा ग्रिड स्टेशन कार्यालय पर उपस्थित कर्मचारियों को मास्क वितरित किए। इसके बाद सब्जी विक्रेता,एलपीजी गैस विक्रेता व ग्राहक को मास्क प्रदान कर मास्क की अनिवार्यता के बारे में बताया। इसी तरह ग्राम के संस्कृत विद्यालय के सामने उपस्थित दुकानदार व ग्रामीणों को मास्क वितरित किए। इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरीजा में उपस्थित बीएलओ अधिकारियों को व ग्राम स्तरीय कोरोना ग्रुप के अध्यक्ष व उपस्थित कार्मिकों को मास्क वितरित किए। उपस्थित अधिकारियों ने कक्षा 12 में अध्ययनरत दिव्या शर्मा के जज्बे की सराहना की।



इस अवसर पर ग्राम स्तरीय कोरोना ग्रुप कमेटी के अध्यक्ष कैलाश जिंगोनिया,वार्ड पंच रामावतार मीणा,अंजनी कुमार शर्मा, शुभम टिंकू शर्मा,अजय जांगिड़,अर्जुन गढ़वाल,बनवारी लाल दीक्षित,सुरेंद्रनाथ बागड़ा,सुभाष जांगिड़,बनवारीलाल स्वामी,मुकेश लखेरा,विजय वर्मा, उम्मेदसिंह राईका,मनीष जांगिड़ आदि बीएलओ अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments