संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) आज ग्राम पंचायत मोरीजा सरपंच मंगल चंद सैनी द्वारा खातेदार से खातेदारी भूमि राज्य सरकार को सीलिंग में प्राप्त होने वाली भूमि को बचाने के संदर्भ में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी और एसडीएम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया है |
ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत मोरीजा में 1025 बीघा जमीन स्थित है, जिसकी खातेदारी ठाकुर अमर सिंह पुत्र श्योजी सिंह ग्राम बूडथल के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है | इस भूमि के बाबत न्यायालय उपखंड अधिकारी चोमू के न्यायालय में मुकदमा संख्या 135/205 व 133/2005 जेरकार है | इस बाबत वर्तमान में भी केस मैटर जेरकार है | इसके बाबत अमर सिंह के वारिसों को नोटिस दे दिया गया है | सीलिंग मुकदमा विचाराधीन है, जिसमें सर प्लस सीलिंग भूमि राज्य सरकार को प्राप्त होने वाली है |
इस भूमि को वर्तमान में कुछ भूमाफिया लोग गलत अफवाह फैला कर अपने निजी स्वार्थ में कब्जा करने का असफल प्रयास करने की चेष्टा कर रहे हैं | जिसमें सुर ज्ञान सिंह गुर्जर पुत्र गोपाल गुर्जर व अन्य भाई बनवारीलाल स्वामी पुत्र जगन्नाथ दास व अन्य और व्यक्ति सीलिंग प्रावधानों के तहत राज्य सरकार को मिलने वाली भूमि को अफवाह फैलाकर खातेदार व राज्य सरकार के हितों के विपरीत कार्य करना चाहते हैं | जिसमें सीलिंग प्रावधानों को एन केन प्रकारेण सीलिंग प्रावधानों को विफल कर रहे हैं | जिसमें वर्तमान विधायक रामलाल शर्मा वास्तविक तथ्यों को छिपाकर गलत ढंग से पेश कर रहे हैं |
उक्त भूमि को सीलिंग प्रावधानों के तहत निस्तारण करवा कर राज्य सरकार को सीलिंग प्रावधानों के तहत मिलने वाली भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में जल्द से जल्द दर्ज करवाने की मांग की |
इस दौरान अशोक कुमार , अनुपम आत्रेय, रमेश सैनी आदि लोग उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments