संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना संकट की इस घड़ी में चौमू विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य लोग जो कि राजस्थान या राजस्थान से बाहर कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे हैं और चौमू का मान बढा रहे हैं।
ऐसे कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा इन दिनों वीडियो कॉल के माध्यम से उन से चर्चा कर रहे हैं, साथ ही उन्हें सावधानी पूर्वक कार्य करने के लिए कह रहे हैं।विधायक रामलाल शर्मा पिछले 3 दिनों में कई कोरोना योद्धाओं से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर चुके हैं और उत्साह बढ़ा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज विधायक रामलाल शर्मा ने वाराणसी हॉस्पिटल में कार्यरत इंदिरा कॉलोनी चौमू निवासी नर्सिंग ऑफिसर अविनाश कौशिक व विकास अधिकारी के रूप में नीमराणा अलवर में कार्यरत सामोद निवासी आरएएस सुनील वर्मा से वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा करी व उनको स्वयं का ख्याल रखते हुए कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने के लिए कहा। इस कार्य को लेकर विधायक रामलाल शर्मा की चौमू शहर में सराहना हो रही है।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments