संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना की जंग में सभी देशवासी योगदान दे रहे हैं | यथा संभव सभी जरुरतमंदों का सहयोग भी कर रहे हैं |पूरे विश्व में फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते जिंदगी थम सी गई है | महामारी से बचाने के लिए कोरोना फाइटर्स बनकर दिन - रात जीवन बचने में लगे हुए हैं | कुछ कोरोना फाइटर्स ऐसे भी हैं ,जो अपने पूरे परिवार के साथ संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं |इस बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों का जज्बा देखने को मिल रहा है|
जयपुर के आगरा रोड स्थित पालडी मीणा निवासी बीना देवी महिला चिकित्सालय में कोरोना मरीजों की सेवा में जुटी हुई है तथा अपने दोनों लड़के राहुल गहलोत तथा रवि गहलोत एस एम एस अस्पताल के चरक भवन में कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं। कोरोना के संकट से परिवार को दूर रखने के लिए राहुल गहलोत , रवि गहलोत एक महीने से एसएमएस अस्पताल में ही रह रहे हैं।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
 





 
 
.png) 
 
 
 
 
.png) 
0 Comments