संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) शहर के खादी बाग रोड स्थित विधायक रामलाल शर्मा के कार्यालय पर हिंदू जागरण मंच जिला प्रमुख सदस्य सुमन शर्मा , जनसेवक इन्द्र वशिष्ठ , अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य और पंडित रामस्वरूप शर्मा ने माला पहना ,शॉल ओढ़ाकर व राम दरबार की तस्वीर देकर सम्मान किया|
जनसेवक इन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान विधायक रामलाल शर्मा द्वारा क्षेत्र के गांव ,ढाणी व नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में खाद्य सुरक्षा से वंचित एवं जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री किट उपलब्ध करा कर लोगों की मदद करने का पूर्ण प्रयास किया।
आचार्य पं. रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि अस्थिमोक्ष गंगा विसर्जन नमामि गंगे लॉक डाउन अवधि में चौमूं और आस पास के क्षेत्र के बहुत से परिवार मृत परिजनों की अस्थियों का विसर्जन नही कर पाए थे,ऐसे परिवारों के परिजनों को विधायक राम लाल शर्मा ने निशुल्क बस उपलब्ध करवा कर अस्थि विसर्जन हेतु हरिद्वार के लिए रवाना किया जो सराहनीय कार्य है |
इस दौरान शैलेश विजयवर्गीय, रामपाल जाट, मोहित शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments