संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) गोविंदगढ़ में गर्मी के दिनों में पेयजल संकट गहरा गया है | कस्बे के खादी आश्रम, मथुरा का मोहल्ला , मस्जिद मोहल्ला, पुंगली आदि जगह पिछले 20 दिन से नलों में पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है | जिसके कारण पानी का संकट गहरा रहा है |
कांग्रेस अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा एवं वार्ड पंच सद्दाम तेली ने बताया की पिछले 20 दिनों से नलों में पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है | लगभग 500 नल कनेक्शन है, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर भी कर दी एवं जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई |
ग्रामीण छोटू लाल खटीक सद्दाम तेली बबलू कुमावत आदि ने बताया पेयजल संकट की वजह से पानी के टैंकर मंगवाने पर मजबूर है | ग्राम पंचायत प्रशासन एवं जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है | यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments