संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) लॉक डाउन के तीसरे चरण तक चौमूं उपखंड क्षेत्र में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया था | सभी ग्रामवासियों ने मुख्य रास्तों को सील कर दिया था और बाहर के लोगों का आना जाना बंद कर दिया था जो लॉक डाउन के तीसरे चरण तक चला |
जैसे ही लॉक डाउन का चौथा चरण शुरू हुआ और लोगों को छूट मिली कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है |चौमूं उपखंड में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव कानपुरा ग्राम पंचायत के डेहरा गांव में पाया गया था | उसके बाद कानपुरा और हाथनौदा में भी दो कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं | जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है |
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि गांवों में कोरोना किसकी चूक से आया है ? किसकी लापरवाही से गाँवों में कोरोना बम विस्फोट हो रहा है ? कौन लेगा इसकी जिम्मेदारी ? पुलिस प्रशासन ,जेल प्रशासन , ग्राम पंचायत प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग , न्याय पालिका , सरकार या फिर खुद कोरोना पॉजिटिव ? या फिर हम सब ?
गाँव के गाँव सील किये जा रहे हैं लेकिन लोग अभी भी बिना मास्क लगाये भारी तादाद में नज़र आ रहे हैं | टोकने पर लड़ने को उतारू हो रहे हैं | सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ़ कहने की है ,पालन कोई भी नहीं कर रहा है | सभी सोचते हैं की मेरे तो कोरोना हो ही नहीं सकता है |
सावधान और सतर्क होकर ही हम इस कोरोना से लड़ सकते हैं | मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग रखना हमारा नैतिक कर्त्तव्य समझना होगा |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments