संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
गुहाला @ (संस्कार न्यूज) सीकर, नीमकाथाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूराटीबा के शिक्षक महेन्द्र सिंह कटारिया को उत्कृष्ट कविता लेखन,चिंतन ,विभिन्न आयामों व भावों की गहनता के आधार पर साहित्यिक पत्रिका द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सृजन के आधार पर साहित्यनामा संपादकीय टीम ने ई-सर्टिफिकेट ऑफ इमरजेंसी' प्रदान करते हुए अशेष शुभकामनाओं के साथ गौरवशाली साहित्यिक यात्रा की निरन्तरता की कामना की है।
कोरोना योद्धाओं' के प्रति असीम श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु समर्पित संकलित रचना उन सभी वॉरियर्स के लिए है जो अपने जीवन को खतरे में डालकर हम सबके लिए अपने कर्त्तव्य का पालन कर रहे है।
'साहित्यनामा पत्रिका' ने अपने रचनाकारों एवं पाठकों की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में साहित्यिक सेवा (कोरोना काव्य सृजन) बतौर कोरोना योद्धाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता के भावों को कलमबद्ध अभिव्यक्ति करने हेतु कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में माह अप्रैल में शिक्षक कटारिया द्वारा संकलित कविता रचना (1 )दूरी अभी जरूरी हैं (2) तनाव (3)उम्मीदों की आभा (4)जीतेंगे जंग (5)महामारी काल , जो संकट की इस घड़ी में कोरोना योद्धाओं की भूमिका पर वर्णनातीत है।
शिक्षक ने बताया कि यह मेरी ओर से एक छोटा सा प्रयास है उनके प्रति अपने श्रद्धाभाव को व्यक्त करने का।
गौरतलब है कि शिक्षक महेन्द्र सिंह कटारिया ने लॉक डाउन दौरान कोविड-19 में लगी ड्यूटी के बाद मिलने वाले अतिरिक्त समय में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता करने का प्रयास वर्तमान स्थिति को अपनी नवाचार संकलित कविता रचनाओं के माध्यम से पत्र-पत्रिकाओं व सोशल मीडिया पर प्रेषित करते हुए ऑनलाइन ई-प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागिता निभा रहे है।लॉकडाउन समय जीवन रक्षा के महानतम उद्देश्य को समर्पित सभी कर्म योद्धाओं के नाम समर्पित कर रखा है।
इससे पूर्व गत माह शिक्षक कटारिया को साहित्यनामा पत्रिका मुंबई द्वारा 'द फेस ऑफ इण्डिया' एवं शांति फाउंडेशन/भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा यूपी, विपनेट भारत सरकार द्वारा मातृदिवस पर ई-सर्टिफिकेट से 'नेशनल मदर्स ब्लेस अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया जा चुका है।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments