संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) लॉक डाउन में विधानसभा क्षेत्र चौमू में दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों के विसर्जन की जिम्मेदारी विधायक रामलाल शर्मा ने ले रखी है। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन में कई व्यक्तियों की सामान्य मृत्यु हुई है और हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार स्वर्गवास के बाद अस्थियों को हरिद्वार, गंगा जी या सरयू घाट में विसर्जित किया जाता है, लेकिन ऐसा नही हो पा रहा था।
इसी को लेकर बुधवार को एक बस हरिद्वार के लिए रवाना की गई थी और शुक्रवार को एक बस हरिद्वार के लिए और रवाना की जावेगी। विधायक शर्मा ने बताया कि चौमू विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोग सरयू घाट पर भी अस्थियों को विसर्जित करने जाते हैं, इसके लिए भी एक बस की व्यवस्था कर ली गई है। बस में एक परिवार से 2 सदस्य अस्थियां सरयू घाट निशुल्क ले जा सकेंगे। सरयू घाट जाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने 98281 64255 पर पंजीयन करवाने के लिए कहा है। जिससे कि उनकी सीट सुरक्षित हो सके।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments