विधायक रामलाल शर्मा को लॉकडाउन में 5 हजार मास्क दिए

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमू @ (संस्कार न्यूज़ )  कोरोना वैश्विक महामारी से उपजे संकट के कारण जहां एक और हर व्यक्ति संक्रमण से बचने के लिए घर पर ही रुका हुआ है, वही चौमू निवासी पार्षद प्रहलाद टेलर व उनके पुत्र कमल कुमार टेलर द्वारा जरूरतमंदों के लिए मास्क बनाए जा रहे हैं, प्रहलाद टेलर व कमल टेलर पेशे से दर्जी का कार्य करते हैं और विधायक रामलाल शर्मा को पूरे लॉकडाउन समय अवधि में अब तक 5000 मास्क तैयार करके दे चुके हैं।



इसी कड़ी में आज कमल कुमार टेलर ने विधायक रामलाल शर्मा को 200 मास्क सौपे। जो कि भाजपा कोरोना योद्धाओं द्वारा जरूरतमंदों को दिए जाते हैं। विधायक रामलाल शर्मा ने इस परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यों के लिए आगे आने के लिए कहा।




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments