भाजपा महिला कोरोना योद्धा ने मास्क बनाकर जरूरतमंदों के लिए विधायक रामलाल शर्मा को सौंपे

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना महामारी से जहां एक और पूरा विश्व परेशान है, वहीं दूसरी और इस महामारी से लड़ने के लिए कोरोना योद्धा जी जान से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में गोविंदगढ़ निवासी भाजपा महिला कोरोना योद्धा कुसुम कुमावत ने घर पर मास्क बनाकर जरूरतमंदों के लिए विधायक रामलाल शर्मा को सौंपे।



विधायक रामलाल शर्मा ने भाजपा की महिला कोरोना योद्धाओं की एक टीम बनाई है। ये टीम जरूरतमंदों के लिए घर पर मास्क बना रही है और वितरित कर रही है। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद के लिए लगा हुआ है और उनको हर मुमकिन सहायता दी जा रही है।


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments