पूर्व विधायक को आर्थिक सहायता के चेक सौपने वाले भामाशाहों की लग रही लाइन

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !








संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहायता कोष की स्थापना की है l पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने चोमू विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की है,  कि अधिक से अधिक आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान करें l










इसी अपील से प्रेरित होकर आज फल सब्जी व्यापार मंडल चौमू द्वारा 1 लाख 25 हजार, माया देवी पत्नी जगदीश सैनी हाड़ोता द्वारा 21 हजार, राजेंद्र कुमार शर्मा चौमू द्वारा 51 सो  रुपए, जगदीश प्रसाद सैनी विजयसिंहपुरा द्वारा 5 हजार रुपए के चेक विधायक भगवान सहाय सैनी को मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए  सोंपे |


पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि राजस्थान शूरवीर और भामाशाहों की भूमि है । आप सभी को धन्यवाद है ।


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,8058171770.


 


 


Post a Comment

0 Comments