विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को कोरोना योद्धाओं ने 1460 खाने के पैकेट किए वितरित

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) भाजपा कोरोना योद्धा विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व मे कोरोना वैश्विक महामारी के इस संकट के दौरान प्रतिदिन जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाई जाने वाले खाने के पैकेट व राशन सामग्री आज भी उपलब्ध करवाई गये। विधायक रामलाल शर्मा के कोई भी जरुरतमंद भूखा नही रहे, इसी उद्देश्य के साथ भाजपा कोरोना योद्धा जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं और आज भी यह कार्य जारी रहा।



सोमवार को ज्ञान ज्योति विद्यार्थी कल्याण संस्थान द्वारा 200 पैकेट, अशोक शर्मा द्वारा 100 पैकेट, बसंत बिहार, नर्सिंग कॉलोनी व कृष्णा नगर द्वारा 80 पैकेट, राधा बाग कॉलोनी वार्ड नंबर 23 द्वारा 200 पैकेट, वार्ड नंबर 26 द्वारा 60 पैकेट, वार्ड नंबर 11 द्वारा



50 पैकेट, वार्ड नंबर 8 द्वारा 60 पैकेट, श्री धर्मार्थ सेवा मंडल द्वारा 200 पैकेट, अग्रवाल समाज द्वारा 100 पैकेट, योगेश यादव, अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा गोविंदगढ़ द्वारा 150 पैकेट, कैलाश कुमावत, बारावालो की ढाणी द्वारा 200 पैकेट व अन्य  60 पैकेट सहित 1460 के पैकेट जरूरतमंदों के लिए भाजपा कोरोना योद्धाओं को सौपे गए। जिन्हें कोरोना योद्धाओं द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किया गया।



 विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोए। इसी  उद्देश्य के साथ भाजपा कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं।


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments