पूर्व विधायक द्वारा मंदिरो में भोग प्रसाद के किट देने का अभियान जारी

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) पूरा देश आज कोरोना महामारी से गुजर रहा है | लॉक डाउन के चलते मंदिरो में भोग सेवा की समस्या उत्पन्न  न हो इसी को ध्यान में रखकर पूर्व विधायक भगवान सहाय  सैनी  ने  विधानसभा क्षेत्र के मंदिरो में भोग सामग्री के किट पहुंचाना शुरू किया है | पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मंदिरो में भोग किट चढ़ाने का सिलसिला आज भी जारी रहा| 





इसी क्रम में आज लक्ष्मीनारायण का मंदिर करवो की  ढाणी, ग्राम जेतपुरा, नरसिंह मंदिर, रघुनाथ जी का मंदिर, जानकी नाथ जी का मंदिर, बालाजी का मंदिर, तेजाजी का, रामदेव जी का मंदिर में |


ग्राम अणतपुरा


श्री गणेश का मंदिर, तेजाजी महाराज का मंदिर श्री नरसिंह जी महाराज का मंदिर,शाकंभरी माता का मंदिर, जगन्नाथ जी महाराज का मंदिर ,श्री बालमुकुंद जी महाराज का मंदिर , शिवजी  का मंदिर रावला चौक श्री लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर, गोपाल जी का मंदिर, रघुनाथ जी का मंदिर, संतोषी माता का मंदिर, शंकर भगवान का मंदिर, शिव  मंदिर, भेरुजी  का मंदिर बजरंगबली  का मंदिर रामदेव जी मंदिर सागरपुरी जी महाराज का मंदिर |


ग्राम मोरीजा


सीताराम जी का मंदिर,  हनुमान जी मंदिर टोडी  लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर शंकर भगवान का मंदिर, मनसा माता का मंदिर, साईं बाबा का मंदिर ,हनुमान जी का मंदिर कालक्या माता का मंदिर,
रामदेव जी का मंदिर ,गोगाजी का मंदिर ,हांडी दास बाबा का मंदिर, बलवीर मंदिर, रावला की ढाणी में बालाजी मंदिर, हनुमान जी का मंदिर ,खाती हो कि ढाणी |


ग्राम चीथवाड़ी


बाबा रामदेव जी का मंदिर ,भोम्याजी का मंदिर ,माताजी का मंदिर, बाबा रामदेव जी का मंदिर  ,  शिव मंदिर ,ठाकुर जी का मंदिर, शिव मंदिर कॉलेज |


ग्राम मालेरा


रामदेव जी का मंदिर ,हनुमान जी का मंदिर , ठाकुर जी का मंदिर, |


ग्राम जाटावाली


ठाकुर जी का मंदिर, हनुमान जी का मंदिर, शिव जी का मंदिर, माताजी का मंदिर, शीतला माता का मंदिर, व
ग्राम विजयसिंहपुरा, ग्राम फतेहपुरा , ग्राम बांसा,ग्राम सामोद ,ग्राम कानपुरा, ग्राम डेहरा आदि मंदिरो में भोग सामग्री किट प्रदान की |


अवसर पर  डीसीसी सदस्य विष्णु कुमार सैनी, जिला महासचिव राजकुमार शर्मा, शायर तंवर, पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार सैनी,  कौशल तवर,  पार्षद महेश यादव उपस्थित रहे |


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


Post a Comment

0 Comments