संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस नामक महामारी ने सभी को झकझोर दिया है | 3 मई तक पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है | घरों में बंद पाठकों तक अखबार वितरक अपनी जान हथेली पर रखकर खबरें पहुंचा रहे हैं |
इसी जज्बे को देखते हुए जेतपुरा ग्राम के नेहरू युवा केंद्र के रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में अनन्तपुरा के वार्ड पंच सुभाष चंद बंदावला, सुभाष घोसल्या और न्यू बीकानेर रसगुल्ला भंडार के कैलाश चंद प्रजापत ने जेतपुरा वितरण केंद्र से जुड़े अखबार वितरकों का साफा बंधवा कर, मास्क और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया |
इस दौरान अखबार वितरक रवि सिंह, विकास सिंह ,विशाल सिंह ने बताया कि हम प्रतिदिन वितरण केंद्र को सैनिटाइज करते हैं और मास्क का उपयोग करने के बाद ही अखबार वितरित करते हैं |
इस अवसर पर सुनील यादव ,पूरण सैनी, महेंद्र सैनी, अशोक घोसल्या आदि लोग मौजूद रहे |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments