संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर / शाहपुरा @ (संस्कार न्यूज़ ) जयपुर जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गया है , जिसकी मौत हो चुकी है |
जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा बासडी के समीप रावपुरा गांव की 42 वर्षीय महिला कृष्णा देवी पत्नी रोहिताश दरोगा का जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में टीबी रोग का इलाज चल रहा था | जिसे कल चोमू के बराला हॉस्पिटल से जयपुर रेफर किया था |एसएमएस हॉस्पिटल में महिला की मौत हो गई |
गोविंदपुरा बासडी पटवारी मुकेश यादव ने बताया की चिकित्सा विभाग की टीम और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और गांव की सीमा को सील किया जा रहा है | महिला के साथ 8 परिजन भी मौजूद थे, जिनमें से 2 को एस एम एस हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन करवाया गया है | बाकी 6 लोगों को भी रास्ते से वापस जयपुर भेजा जा रहा है | महिला का शव अभी तक हॉस्पिटल में ही मौजूद है |
बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक हनुमान बराला ने बताया कि महिला को कोविड-19 के स्क्रीन रूम से ही रेफर कर दिया गया था l
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments