संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस नामक महामारी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है और महा शक्तियों को अपनी औकात दिखा दी है | 3 मई तक देशभर में लॉक डाउन घोषित है और सभी भारतवासी इसकी पालना कर रहे हैं | सभी लोग अपने - अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों का सहयोग कर रहे हैं |
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना अपने शरीर को कोरोना वायरस पर शोध और वैक्सीन के परीक्षण के लिए प्रदान कर रहे हैं |
जयपुर जिले के चौमू तहसील के गांव नोपुरा, पोस्ट- हस्तेडा, तहसील - चौमूं , जिला जयपुर के निवासी रमेश कुमार बुनकर जिला ऑर्गेनाइजर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के पद पर कार्यरत है | इन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अपने शरीर को उपयोग में लेने की सहमति प्रदान की है |
पत्र में रमेश बुनकर ने लिखा है की, दुनिया में प्रतिदिन लाखों व्यक्ति इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोग मारे जा रहे हैं | ऐसे में अगर कोरोना वायरस की दवाई के प्रयोग के लिए देश- प्रदेश के चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को मानव शरीर की आवश्यकता हो, जिस पर वे दवाइयों का प्रयोग करना चाहते हैं ,तो मैं इस प्रयोग के लिए अपना शरीर देने को तैयार हूं ,क्योंकि स्काउट का मुख्य उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा है |
मेरे लिए मेरे जीवन में इससे बड़ी सेवा का और कोई मौका नहीं हो सकता | अगर दवाई का प्रयोग सफल होता है, तो हमारे देश के चिकित्सक विश्व में इस तरह की महामारी से करोड़ों लोगों को बचा सकते हैं | इतने लोगों को बचाने के लिए अगर मेरे शरीर पर कोरोना वायरस की वैक्सीन का प्रयोग किया जाता है ,तो यह मेरा और मेरे प्रदेश का सौभाग्य होगा |
हम राजस्थानी किसी से कम नहीं है, राष्ट्र हित के लिए हर पल तैयार हैं | प्रदेश का नागरिक होने के नाते राष्ट्रहित में कोविड-19 वायरस की वैक्सीन का परीक्षण और शोध करने के लिए अपने शरीर पर प्रयोग करने की सहमति प्रदान करता हूं | मैं रहूं या ना रहूं ,मेरा भारत देश रहना चाहिए |
हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
संस्कार न्यूज़ ऐसे योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments