एक्टर अभी गोदारा ने कोरोना के चलते घर पर ही केक बना कर मनाया अपने बच्चे का बर्थ डे

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस नामक महामारी ने सभी को झकझोर दिया है | 3 मई तक पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है |




शहर के दुल्हा सिंह की ढाणी वार्ड नंबर 7 के रहने वाले एक्टर अभी गोदारा पिछले कुछ दिनों से कोरोना महामारी के चलते अपने घर पर ही टाइम बिता रहे हैं | अभी गोदारा ने बताया कि वह लॉक डाउन से पहले ही शूटिंग के सिलसिले में जयपुर आए थे | शूटिंग खत्म होते ही मुंबई लौटने का प्लान था, पर वह कोरोना के चलते कैंसिल हो गया | आज उनके छोटे भाई के लड़के का बर्थ डे था तो अभी ने घर पर ही केक बनाकर बर्थ डे मनाया |


अभी गोदारा ने कोरोना महामारी के विरुद्ध इस युद्ध में सभी लोगों से अपील की कि जो लोग अपने घरों में बैठे हैं | वही असली देशभक्त है | देशभक्ति दिखानी है तो आप सभी लोग अपने घरों में बैठे | अपने मां-बाप के साथ टाइम बितायें |


मैं तो रील लाइफ का हीरो हूं, रियल लाइफ के हीरो तो देश के डॉक्टर , पुलिस कर्मी , सफाई कर्मी और समाज सेवक है | इस कोरोना महामारी के सुपर हीरो को मैं दिल से सलाम करता हूं |



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


Post a Comment

0 Comments