संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चोमू @ (संस्कार न्यूज़ ) शहर के रींगस रोड स्थित रघुनाथ दास जी बगीची स्थित निजी विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हजारीमल बुटोलिया, नगर कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा व नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अर्जुन लाल सैनी के नेतृत्व में नगर पालिका जमादार अशोक बीवाल हल्का के अधीन कार्यरत 40 कोरोना योद्धाओं को सैनिटाइजर, साबुन, दस्ताने, मास्क और माला पहना के पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। कोरोना योद्धा टीम के कप्तान अशोक बीवाल का साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर बुटोलिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में इनके द्वारा किया जा रहा कार्य नि : संदेह तारीफे काबिल है | यही एक सच्ची देशभक्ति है | साथ ही वर्मा और सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए इस कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया ।
इस संपूर्ण कार्यक्रम में पेंटर लालचंद कुलदीप, समाजसेवी राजू सैनी, डॉक्टर शुभम बुटोलिया, महेंद्र कुलदीप, सेडू राम सैनी, नवीन, प्रियांशु बुटोलिया आदि का भी पूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखी गई |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments