जरूरतमंदो को भोजन और राहत सामग्री वितरित 

घर पर रहें , सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ )  आज हरमाड़ा में आवास फाइनेंसर के संयुक्त तत्वावधान मे प्रतिदिन शहर की विभिन्न कॉलोनीयों में जरूरतमंद लोगों को नि : शुल्क भोजन के पैकेट व सूखी राशन सामग्री बांटकर सामाजिक सरोकार को निभाया जा रहा है |



आवास फाइनेंसर के नेशनल हेड राम नरेश ने बताया कि लोगों को कोरोना संकट के दौरान लोगों  को राहत देने के लिए सभी राशन सामग्री आवास फाइनेंसर की तरफ से जरूरतमंदों को वितरित की जा रही है|


इस सेवा  कार्य मे  आवास फाइनेंसर के उपाध्यक्ष नितिन सहरिया, रिलेशनशिप मैनेजर अजय जांगिड़ और अन्य लोगों का सहयोग है | उन्होंने बताया कि आवास़ फाइनेंसर की तरफ से अब तक लगभग 2500 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की  जा चुकी  है |


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments