फ़र्ज़ के लिए अपनी शादी टालने वाले कोरोना योद्धा का किया सम्मान

 घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोनो वायरस की जंग लड़ रहें पुलिस जवानों को अपने निजी जीवन से ज्यादा देश की सेवा करने का जज़्बा हैं | इसी जज़्बे व देश सेवा के लिए कोरोनो योद्धा सिपाही अशोक कुमार की 26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया की शादी थी ,जिसकों कोरोनो योद्धा अशोक कुमार ने टाल दी व अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें।



आज माँ भारती फाउंडेशन अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने राजस्थान पुलिस के जवान अशोक कुमार को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया |


फाउंडेशन अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने ने बताया की कोरोनो योद्धा अशोक कुमार ने अपने जीवन के फैसले से ज्यादा आम जनता के जीवन से जुड़े कोरोनो वायरस जैसी जंग से जनता की सेवा में लगाना ज्यादा उचित समझा।


जयपुर ग्रामीण के पुलिस थाना गोविंदगढ़ की पुलिस चौकी खेजरोली में तैनात सिपाही अशोक कुमार काजला पुत्र भगवान सहाय मूल रूप से श्रीमाधोपुर तहसील के कल्याणपूरा थोई निवासी हैं  | 26 अप्रैल अक्षय तृतीया को इनकी शादी पचलंगी पापड़ा निवासी जयपाल बड़सरा की पुत्री अन्नू से होनीं थी | शादी टालने का फैसला वर  और वधू पक्ष दोनों ने राजीखुशी से लिया।


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments