नन्हीं बिटिया ने की जरूरतमंदों की मदद

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस नामक महामारी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है और महा शक्तियों को अपनी औकात दिखा दी है | 3 मई तक देशभर में लॉक डाउन घोषित है और सभी भारतवासी इसकी पालना कर रहे हैं | सभी लोग अपने - अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों का सहयोग कर रहे हैं |



आज नन्हीं  छोटी बिटिया ईशु के जन्मदिन के अवसर पर गुर्जर की थड़ी, शांति नगर के आसपास रहने वाले जरूरतमंद गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। नन्ही बिटिया के दादा संजय कुमार सैनी (CAG) ने बताया कि इस दौरान 5 क्विंटल आटा एवं लगभग 2 क्विंटल आलू, प्याज जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया।



इस अवसर पर राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने  संजय कुमार सैनी को इस नेक कार्य के लिए मोबाइल फोन पर बहुत-बहुत बधाई दी।




हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


संस्कार न्यूज़ ऐसे योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments