कोरोना संकट के इस दौर में भी खून की कमी नहीं आने दी जाएगी: रामलाल शर्मा

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना संकट के इस दौर में भी विधायक रामलाल शर्मा रक्त दाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए नजर आ रहे हैं, वे रोज रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए ब्लड बैंक पहुंच जाते हैं, और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं।



विधायक रामलाल शर्मा ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के लिए आ रही खून की कमी के चलते युवाओं से रक्तदान के लिए आह्वान किया था,  विधायक शर्मा के आह्वान पर प्रतिदिन युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं|



इसी कड़ी में आज मुकेश चौपड़ा, विनोद शर्मा, गगन नुवाल, शिव शर्मा, आज़ाद नुवाल व खुशवन्त हरशोलिया  ने रक्तदान किया। इनका हौसला बढ़ाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा भी ब्लड बैंक पहुंचे। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि चौमू विधानसभा क्षेत्र में संकट के इस दौर में भी खून की कमी नहीं आने दी जाएगी। गौरतलब है कि विधायक रामलाल शर्मा पिछले 5 दिनों से रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए ब्लड बैंक जा रहे हैं और युवाओं से रक्तदान करवा रहे हैं।




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments